पलामू: बुधवार (21 मई 2025) को पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयेश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक की अध्यक्षता में भारत माता की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
सभा की शुरुआत कांग्रेसजन राजीव गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया श्रद्धांजलि अर्पित किया लोगों को संबोधित करते जयेश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने कहा, “राजीव गांधी केवल एक प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि भारत के भविष्य को आधुनिक दिशा देने वाले युगद्रष्टा थे। उन्होंने जिस भारत की कल्पना की, उसमें विज्ञान, तकनीक, शिक्षा और ग्रामीण विकास की नींव रखी गई थी।”
आधुनिक भारत के निर्माण में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनकी दूरदृष्टि, विज्ञान-प्रौद्योगिकी और युवा सशक्तिकरण की सोच आज भी हमें प्रेरणा देती है।
वक्ताओं ने राजीव गांधी जी के दूरदर्शी नेतृत्व, तकनीकी क्रांति, पंचायती राज सशक्तिकरण, युवाओं के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्यों और राष्ट्रीय एकता के प्रति उनके योगदान को याद किया।