---Advertisement---

पलामू: अपराधियों ने पारा शिक्षक को मारी गोली, हालत गंभीर

On: October 15, 2025 9:44 PM
---Advertisement---

पलामू: जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के खजूरी नौडीहा में बुधवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने एक पारा शिक्षक को गोली मार दी। घायल शिक्षक की पहचान खजूरी नौडीहा निवासी निजामुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है। उनके शरीर में तीन गोलियां लगी हैं।

घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से उन्हें छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एमएमसीएच), मेदिनीनगर रेफर कर दिया।

सूत्रों के अनुसार, निजामुद्दीन अंसारी दिन में स्कूल में पढ़ाने के बाद शाम को अपनी किराना दुकान चलाते थे। बुधवार की शाम दुकान बंद कर वह अपने घर लौट रहे थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद वह सड़क किनारे गिर पड़े।

घटना की सूचना मिलते ही छतरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।

इधर, गोलीबारी की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द अपराधियों को पकड़ने का दावा कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें