---Advertisement---

पलामू: डीसी ने स्कूल रुआर जागरूकता रथ को दिखायी हरी झंडी

On: July 25, 2024 1:54 PM
---Advertisement---

पलामू: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर से स्कूल रुआर 2024 कार्यक्रम अंतर्गत तीन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जागरूकता रथ जिले के विभिन्न टोलों,गांवों एवं विद्यालयों में जाकर विद्यालय में नामांकन हेतु सरकार का संदेश प्रसारित करेगा।विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षावार उतीर्ण सभी छात्र-छात्राओं का अगली कक्षा में नामांकन का कार्य 15 जुलाई से 31 जुलाई तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही सभी विद्यालय ड्रॉपआउट एवं और अनामांकित बच्चों का नामांकन 31 जुलाई तक करा लेने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया कि जिले में ड्रापआउट एवं अनामांकित बच्चों का विद्यालय में नामांकन करवाने व शिक्षा के मुख्यधारा से बच्चों को जोड़ने को लेकर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान को लेकर पूर्व में स्कूलों में भी अभियान चलाया जा रहा है।मौके पर अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा समेत शिक्षा विभाग के कर्मी मौजूद रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now