---Advertisement---

पलामू: डीसी ने की पदाधिकारियों के साथ बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

On: May 24, 2025 1:35 PM
---Advertisement---

पलामू: उपायुक्त शशि रंजन ने आज मेदिनीनगर समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय वेश्म में जिले के सतत विकास लक्ष्य (Sustainable Development Goals/SDG) को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एसडीजी के संकेतकों पर चर्चा की गई। उपायुक्त शशि रंजन ने शिक्षा विभाग से जुड़े संकेतकों पर चर्चा करते हुए शिक्षा का अधिकार कानून के तहत निजी विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रवेश कक्षाओं में बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराने को लेकर प्रधानाध्यापकों की बैठक बुलाने का निर्देश दिया।

वहीं समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का नामांकन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि का डेटा संग्रह का निर्देश दिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के इंडिकेटरों पर चर्चा की। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा संग्रह डाटा का सही से मिलान करने एवं वास्तविक डेटा की प्रविष्टि करते हुए प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

बैठक में उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, एनडीए विक्रम आनन्द, समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान, सिविल सर्जन अनिल सिंह सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now