---Advertisement---

पलामू: डीसी ने नीलांबर-पीताम्बरपुर सीएचसी का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए दिए कई निर्देश

On: October 11, 2025 8:56 PM
---Advertisement---

पलामू: जिले की उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस शनिवार को नीलांबर-पीताम्बरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता को परखा।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने चिकित्सकों और कर्मियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति, प्रसव कक्ष, मदर एवं कंगारू मदर केयर यूनिट, जन्म-मृत्यु निबंधन कक्ष, टीकाकरण केंद्र, मेडिसिन स्टोर, दंत विभाग, एमटीसी, जन औषधि केंद्र, बाथरूम की स्वच्छता, बिजली उपकरणों की स्थिति और आपातकालीन सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने विशेष रूप से स्वच्छता, दवाइयों की उपलब्धता और स्टाफ की उपस्थिति पर ध्यान केंद्रित किया।

दवाइयों के अनुचित संधारण पर फटकार, नवजात शिशु देखभाल केंद्र को सुदृढ़ करने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मेडिसिन स्टोर प्रभारी को दवाइयों के अनुचित संधारण पर फटकार लगाई। उन्होंने पाया कि दवाइयों की एंट्री अब भी पेन से की जा रही थी, जबकि इसे ऑनलाइन मोड में कंप्यूटर पर दर्ज किया जाना अनिवार्य है। डीसी ने नवजात शिशु देखभाल केंद्र (एनबीएसयू) को और सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए तथा सीएचसी प्रभारी को वुडन टाइल्स और पीवीसी फ्लोरिंग लगाने को कहा।
उन्होंने कुछ उपकरणों पर जंग लगने पर असंतोष जताते हुए उन्हें नियमित उपयोग में रखने का निर्देश दिया।

डीसी ने लगभग दो घंटे तक अस्पताल का निरीक्षण किया — जिसमें उन्होंने पर्ची कटवाने की व्यवस्था से लेकर ऑपरेशन थिएटर तक का जायजा लिया। इस दौरान उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. असीम, सीएचसी प्रभारी डॉ. राजीव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पदाधिकारियों ने विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण

इसी क्रम में कई अन्य अधिकारियों ने जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया —

अपर समाहर्ता कुंदन कुमार – सेहरा आयुष्मान आरोग्य मंदिर

छत्तरपुर एसडीओ – पीएचसी गेठा

सदर एसडीओ – पीएचसी बांसडीह

सहायक समाहर्ता – मुंदरिया एवं कोइरी पतरा आयुष्मान आरोग्य मंदिर

डीआरडीए निदेशक – दारूडीह आयुष्मान आरोग्य मंदिर

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी – धनगांव आयुष्मान आरोग्य मंदिर

जिला आपूर्ति पदाधिकारी – चपरना आयुष्मान आरोग्य मंदिर

अंचलाधिकारी – फुलांग एचएससी


निरीक्षण के मुख्य बिंदु

निरीक्षण के दौरान निम्न पहलुओं की जांच की गई —

सामान्य बुनियादी ढांचा: स्वच्छता, साइनबोर्ड, मरीज प्रतीक्षालय, पेयजल व शौचालय की स्थिति

सेवा वितरण: ओपीडी, फार्मेसी, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, लैब, प्रसव कक्ष, आपातकालीन वार्ड

सहायक सेवाएं: एंबुलेंस, स्टाफ, बायोमेडिकल कचरा प्रबंधन

प्रशासनिक पहलू: कर्मचारियों की उपस्थिति, रिकॉर्ड संधारण, शिकायत निवारण


लेस्लीगंज में समीक्षा बैठक

निरीक्षण के पश्चात उपायुक्त समीरा एस ने लेस्लीगंज ब्लॉक सभागार में समीक्षा बैठक की। सभी पदाधिकारियों से उनके निरीक्षण प्रतिवेदन प्राप्त कर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि इस जांच अभियान का अंतिम प्रतिवेदन तैयार कर भविष्य में स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर संचालन के लिए आवश्यक सुधारात्मक निर्णय लिए जाएंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now