पलामू: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं डीसी के समक्ष रखीं।
डीसी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आवेदनों की प्रति अग्रसारित की और 15 दिनों के भीतर त्वरित व निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में मनातू प्रखंड की सरिता देवी ने बताया कि उनके पति गुड्डू यादव की 27 सितंबर को हिमाचल प्रदेश में मृत्यु हो गई थी। गरीबी के कारण उन्होंने गांव के लोगों से कर्ज लेकर शव को लाकर अंतिम संस्कार किया। सरिता देवी ने डीसी से श्रम प्रावधानों के तहत मुआवजा राशि प्रदान करने की मांग की।
वहीं राहुल प्रसाद ने अबुआ आवास योजना की राशि किसी अन्य व्यक्ति के खाते में भेजे जाने की शिकायत की।
चैनपुर प्रखंड के गौरव कुमार पांडेय ने बताया कि वे प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लाभुक हैं, वर्ष 2022 में उन्हें इसका लाभ स्वीकृत हुआ था, लेकिन अब तक सोलर पंप की स्थापना नहीं की गई है।
इसके अलावा, विभिन्न अंचलों से आई पांच से अधिक महिलाओं ने मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने की शिकायत की। इन सभी आवेदनों को जांच के लिए सामाजिक सुरक्षा विभाग को भेजा गया।
जनता दरबार में भूमि विवाद, सार्वजनिक मार्ग अवरुद्ध करने, अयोग्य लाभुकों को पीएम आवास देने, दाखिल-खारिज, राजस्व, स्वास्थ्य, आपूर्ति, पेयजल, शिक्षा और कल्याण विभाग से संबंधित आवेदन भी प्राप्त किए गए।













