पलामू: उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में कृषि, गव्य, मत्स्य, उद्यान, सहकारिता, भू-संरक्षण एवं पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मत्स्य विभाग की भौतिक लक्ष्य और उपलब्धि की विस्तृत समीक्षा की गई। जानकारी दी गई कि मत्स्य बीज आपूर्ति का लक्ष्य 9,300 था, जिसमें 6,240 वितरित किए जा चुके हैं। 370 मत्स्य पालकों को फीड और जाल की आपूर्ति की जानी थी, जिनमें 313 को आपूर्ति की जा चुकी है। इसके अलावा मत्स्य प्रसार प्रशिक्षण, अनुसंधान योजना, समेकित मत्स्य पालन योजना, फीड-बेस्ड फिशरीज और केज कल्चर विस्तार योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई।
वेद व्यास आवास योजना के तहत गरीब मछुआरों के आवेदनों का सत्यापन कर जल्द आवास प्रदान करने पर जोर दिया गया।
गव्य विकास योजना के अंतर्गत दो दुधारू गाय वितरण, कामधेनु डेयरी फार्मिंग योजना, प्रगतिशील डेयरी कृषकों की सहायता योजना, पशु आहार एवं चार विकास योजना, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास योजना की समीक्षा की गई।
पशुपालन विभाग की समीक्षा में चारा उपलब्धता, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, टीकाकरण, बकरा विकास योजना, बैकयार्ड कुक्कुट पालन, बतख-चूजा वितरण और ब्रायलर कुक्कुट पालन तथा सूकर विकास योजना की प्रगति देखी गई। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी योग्य लाभुकों को समय पर लाभ मिले।
अंत में कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण और किसानों को समय पर उचित दर पर खाद-बीज उपलब्ध कराने की स्थिति की समीक्षा की गई।
बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, पशुपालन और मत्स्य विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
पलामू: डीसी ने की कृषि,गव्य,मत्स्य, उद्यान,सहकारिता,भू-संरक्षण एवं पशुपालन विभाग की समीक्षा













