मेदिनीनगर (पलामू): जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आगामी नगरपालिका आम निर्वाचन 2026 को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने चुनाव के लिए गठित सभी कोषांगों के प्रभारियों को ‘स्टैंड बाय मोड’ में रहने का निर्देश दिया। उन्होंने विशेष रूप से कार्मिक कोषांग को सभी आवश्यक तैयारियों को अद्यतन रखने पर बल देते हुए चुनाव में लगने वाले मानव बल का आकलन कर उसके अनुरूप डेटाबेस तैयार रखने का निर्देश दिया।
इसी क्रम में वाहन कोषांग के पदाधिकारी को चुनाव संपन्न कराने हेतु आवश्यक वाहनों का आकलन करने, वहीं मतपेटिका एवं मतपत्र से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा निर्वाचन व्यय कोषांग और सामग्री कोषांग को भी समय रहते सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ करने को कहा गया।
उपायुक्त ने सभी कोषांगों के पदाधिकारियों से चुनावी मोड में आने और अपने-अपने स्तर से तैयारियों का समुचित आकलन कर कार्य करने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन, सदर एसडीओ सुलोचना मीणा, सहायक समाहर्ता हिमांशु कुमार, नगरपालिका उप निर्वाचन पदाधिकारी रतन सिंह सहित विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारी उपस्थित थे।














