---Advertisement---

पलामू: डीसी ने आपूर्ति विभाग की समीक्षा की, पिपरा एमओ को शोकॉज

On: September 23, 2025 10:20 PM
---Advertisement---

मेदिनीनगर (पलामू): उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी समीरा एस ने मंगलवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में विभागीय योजनाओं और खाद्यान्न वितरण में प्रगति का प्रखंडवार अवलोकन किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में एनएफएसए, ग्रीन कार्ड, सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना, आदिम जनजाति परिवार कल्याण योजना आदि की समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। अगस्त और सितंबर माह में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत किए गए खाद्यान्न वितरण तथा अक्टूबर माह के राशन उठाव और गोदामवार समीक्षा भी की गई।

उपायुक्त ने पीवीटीजी समूहों के बीच राशन वितरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी लाभुकों को बिना राशन के नहीं छोड़ने के निर्देश दिए। कई एमओ ने बताया कि सितंबर माह का राशन वितरण हो चुका है, लेकिन पॉश मशीन खराब होने के कारण एंट्री नहीं हो पाई।

बैठक में बीएसओ लॉगिन में पेंडिंग आवेदनों की समीक्षा की गई और सभी एमओ को अपने लॉगिन में पड़े आवेदनों को डीएसओ लॉगिन में फॉरवर्ड करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही केपीआई में अपेक्षित कार्य नहीं करने पर पिपरा के एमओ को शोकॉज करने का आदेश भी दिया गया।

बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन वितरण, चीनी-चना दाल वितरण एवं पीजीएमएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर भी जोर दिया गया। इस अवसर पर विभिन्न एजीएम और एमओ उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now