झारखंड वार्ता संवाददाता
पलामू: जिले के पंडवा थाना क्षेत्र में तीन दिनों से लापता एक मासूम बच्चे का शव रविवार को उसके घर के पीछे स्थित कुएं से बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान पंडवा निवासी प्रमोद कुमार मेहता के इकलौते दो वर्षीय पुत्र अंकुश राज के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकुश राज 1 जनवरी की दोपहर अन्य बच्चों के साथ खेलते समय अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद पंडवा थाना में लिखित सूचना दी थी। इसके बावजूद बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया। रविवार की सुबह गांव की एक महिला ने घर के पीछे स्थित कुएं में झांक कर देखा तो पानी में अंकुश का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पंडवा पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं से शव को बाहर निकालकर मेदिनीनगर एमएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिजनों ने आशंका जताई है कि बच्चे की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है। वहीं स्थानीय लोगों ने भी दबी जुबान से कहा कि जिस कुएं से शव बरामद हुआ है, वहां बच्चे का स्वयं पहुंचना संभव नहीं है। इससे घटना को लेकर संदेह और गहरा गया है।
पंडवा थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि बच्चे की मौत कुएं में गिरने से हुई है या किसी अन्य कारण से, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। उन्होंने बताया कि कुएं के पानी का सैंपल जांच के लिए लिया गया है तथा मामले में डायटम टेस्ट भी कराया जाएगा। पुलिस हर बिंदु पर गंभीरता से जांच कर रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। इस दौरान एसआई चिंटू कुमार, शिव गोविंद मेहता, बसपा नेता राजन मेहता, उप मुखिया सुरजीत कुमार मेहता उर्फ टिंकू सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। गांव में घटना को लेकर शोक और आक्रोश का माहौल है।
पलामू: तीन दिन से लापता बच्चे का शव कुएं से बरामद, हत्या की आशंका














