---Advertisement---

पलामू: उपायुक्त ने की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दिए कई दिशा निर्देश

On: July 9, 2025 11:46 AM
---Advertisement---

पलामू: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में बुधवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी।बैठक में सर्वप्रथम उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र यादव से जून महीने में हुए सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी ली। बताया गया कि जून में 25 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं जिनमें 19 लोगों की मृत्यु व 21 लोग घायल हैं। समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक में उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं की अद्यतन स्थिति, ब्लैक स्पॉट, अतिक्रमण, सड़क जागरूकता कार्यक्रम पर समीक्षा करते हुए विभिन्न अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों का अनुपालन की भी समीक्षा की गयी।

जून माह में दो पहिया वाहनों से 11 लाख रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया

बैठक में उपायुक्त ने वाहन जांच अभियान की समीक्षा की। इसपर जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र यादव ने बताया कि वाहन जांच में जून माह में कुल 770 दो पहिया वाहनों से 11 लाख 61 हज़ार रुपये जुर्माने के रूप में वसूली की गयी है। उपायुक्त ने डीटीओ को लगातार वाहनों की जांच करने पर बल दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now