---Advertisement---

पलामू: डीजे वाहन से टकराई बारातियों से भरी बस, 4 की मौत; 8 घायल

On: May 29, 2025 7:31 AM
---Advertisement---

पलामू: जिले के तरहसी थाना क्षेत्र में बुधवार की रात एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मनातू प्रखंड के चुनका पसिया गांव से बारात बोहिता गांव जा रही थी, तभी बेदानी चौक से करीब दो किलोमीटर दूर ब्रहकुरवा गांव के पास डीजे वाहन ने बारातियों की बस को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मेदिनीनगर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस भीषण सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। हादसे के बाद डीजे वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से डीजे के कुछ सामान जब्त किए हैं। जानकारी के अनुसार, डीजे वाहन पांकी क्षेत्र का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस चालक की तलाश में जुटी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बारातियों से भरी बस मौके पर ही पलट गई। गाड़ी के पलटते ही उसमें सवार लोग उसमें दब गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। हादसे के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई।

मृतकों में विकास सिंह (17), चंदन यादव (14), विकेश कुमार (22) और विशेष कुमार सिंह (15) शामिल हैं। चारों मृतक दूल्हे के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। शादी का माहौल पूरी तरह से गम में बदल गया है। परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे और घायलों के समुचित इलाज की मांग की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now