---Advertisement---

पलामू: महिला डांसर की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने सिर में मारी गोली

On: December 23, 2024 6:14 AM
---Advertisement---

पलामू: जिले में दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक 30 वर्षीय महिला की हत्या रविवार की शाम गोली मारकर कर दी। मृतका का नाम पूजा कुमारी बताया जा रहा है। मृतका पेशे से डांसर थी। जानकारी के अनुसार हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के हरिहर चौक के निकट नर्तकी मोहल्ला स्थित उसके घर में सिर में गोली मारी गई। घटना रविवार की शाम चार बजे की है। पुलिस ने पीड़िता की लाश को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हुसैनाबाद थाने के प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि घटना के सिलसिले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। अपराधियों की तलाश में पुलिस न सिर्फ वाहन जांच अभियान चला रही है, बल्कि सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। उधर घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने जपला-दंगवार सड़क को जाम कर दिया और अपराधी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान हुए प्रदर्शन के कारण यातायात बाधित रहा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now