पलामू: पेयजल समस्या एवं उसके निदान हेतु श्री राधा कृष्ण किशोर, माननीय मंत्री, वित्त, योजना एवं विकास, वाणिज्यकर तथा संसदीय कार्य विभाग, झारखंड सरकार की अध्यक्षता में आज 5 मई 2025 को समाहरणालय सभागार में विशेष बैठक हुई।
बैठक में पलामू उपायुक्त शशि रंजन, उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार ,सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा , सहित जिला के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे।