---Advertisement---

पलामू: गरीबी और बीमारी से मजबूर मां ने बेचा नवजात, पुलिस ने किया रेस्क्यू; 50 हजार में हुआ था सौदा

On: September 7, 2025 12:00 PM
---Advertisement---

पलामू: जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां आर्थिक तंगी और बीमारी से जूझ रही एक मां ने अपने नवजात बेटे को 50 हजार रुपये में बेच दिया। मामला लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के लोटा गांव का है। पिंकी देवी नामक महिला ने अपने बेटे को लातेहार के एक निसंतान दंपती को सौंप दिया था।

मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूरे मामले पर संज्ञान लिया और पलामू डीसी को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। निर्देश मिलते ही लेस्लीगंज थाना की पुलिस सक्रिय हुई और लातेहार से नवजात का रेस्क्यू कर लिया। इस दौरान पिंकी देवी को भी पुलिस टीम अपने साथ लेकर गई थी।

बाल कल्याण समिति की भूमिका

शनिवार को बाल कल्याण समिति की टीम पिंकी देवी के घर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। समिति ने जिला प्रशासन को भी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद प्रशासन ने परिवार से मुलाकात की और हालात का आकलन किया।

आर्थिक तंगी और बीमारी से मजबूर मां

जानकारी के अनुसार, पिंकी देवी स्तन कैंसर से पीड़ित हैं और परिवार बेहद गरीब है। उनके पहले से दो बेटे और दो बेटियां हैं। बीमारी और गरीबी के दबाव में उन्होंने नवजात को बेचने का कदम उठाया। प्रशासन ने परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई है।

आगे की कार्यवाही

फिलहाल, नवजात को उसकी मां को सौंप दिया गया है। पूरे मामले की आगे की कार्रवाई बाल कल्याण समिति द्वारा की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now