---Advertisement---

पलामू: वन विभाग की टीम पर हमला, 5 कर्मचारी जख्मी

On: March 23, 2025 8:36 AM
---Advertisement---

पलामू: नक्सल इलाके में माइनिंग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए वन विभाग की टीम पर हमला हुआ है. इस हमले में वन विभाग के पांच कर्मी जख्मी हुए है. सभी के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर रूप से चोट लगी है. सभी को इलाज के लिए पलामू के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पूरे इलाके में छापेमारी अभियान चलाया गया.

दरअसल पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के बसडीहा के वन विभाग की टीम अवैध माइनिंग के खिलाफ शनिवार देर रात कार्रवाई के लिए गई. वन विभाग की टीम को माइनिंग माफिया और स्थानीय ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. जिस इलाके में माइनिंग माफियाओं ने वन विभाग की टीम को बंधक बनाया था. वह नक्सल इलाका माना जाता है और वह बेहद ही दुरुह इलाका है. बंधक बनाने के बाद वनकर्मियों के साथ मारपीट भी की गई है. जख्मी में वनपाल सरसीज उरांव, वनरक्षी आशुतोष कुमार, लक्ष्मीकांत पांडेय, पंकज कुमार, वनपाल राकेश रोशन शामिल है.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now