---Advertisement---

SGFI स्टेट ट्रायल के लिए पलामू गतका टीम रांची रवाना, 45 खिलाड़ी होंगे शामिल

On: October 18, 2025 10:40 PM
---Advertisement---

पलामू: पलामू गतका संघ की टीम आज सुबह SGFI स्टेट ट्रायल में भाग लेने के लिए रांची रवाना हुई। संघ के अध्यक्ष सोनू नामधारी और मुख्य अतिथि संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने हरी झंडी दिखाकर खिलाड़ियों को शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।

रवाना होने से पूर्व रेड़मा चौक पर एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिला सचिव सुमित बर्मन, सह सचिव दीपेन्द्र सिंह और दीपक तिवारी, तथा कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार मेहता उपस्थित रहे। सुबह 4 बजे खिलाड़ियों को बस के माध्यम से रांची भेजा गया।

पलामू से कुल 45 खिलाड़ी इस SGFI गतका प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। इनमें संत मरियम स्कूल, गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, ब्राइट लैंड स्कूल, ग्रीन वैली इंटरनेशनल स्कूल, हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल, ओरियंट पब्लिक स्कूल, संत जेवियर स्कूल, सैक्रेड हार्ट स्कूल, और विमला पांडेय स्कूल सहित कई विद्यालयों के छात्र शामिल हैं।

संघ अध्यक्ष सोनू नामधारी ने कहा, “गतका केवल एक खेल नहीं, बल्कि हमारी परंपरा और अनुशासन का प्रतीक है। पलामू के खिलाड़ी राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे।”

वहीं मुख्य अतिथि अविनाश देव ने कहा, “हमारे खिलाड़ियों का उत्साह और लगन सराहनीय है। हमें विश्वास है कि पलामू की यह टीम इस बार भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी।”

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now