पलामू: पिपराटांड थाना क्षेत्र के होटवार गांव में दो दिन पहले बीए की एक छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में दफनाया गया था। छात्रा की अचानक मौत के बाद उसके परिजनों ने पुलिस को सूचित किए बिना शव को कब्रिस्तान में दफन कर दिया। हालाँकि, स्थानीय लोगों की जानकारी और अन्य स्रोतों के आधार पर पुलिस को यह पता चला कि होटवार गांव में एक लड़की की आत्महत्या हुई है और परिजन ने शव को दबाकर दफन कर दिया है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बुधवार को दंडाधिकारी की मौजूदगी में कब्रिस्तान से छात्रा का शव बाहर निकाला। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पलामू के मेदनीराय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया गया।
पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए एक युवक के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि युवक ने छात्रा पर आत्महत्या करने के लिए दबाव डाला था। स्थानीय जानकारी के अनुसार, मृतक छात्रा और आरोपी युवक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसे परिवार ने स्वीकार नहीं किया।
पिपराटांड थाना प्रभारी पी. सुबोध ने बताया कि मामले में संदेह इसलिए पैदा हुआ क्योंकि आत्महत्या या अन्य अप्राकृतिक मौत के मामलों में पुलिस को तुरंत जानकारी देना अनिवार्य होता है। प्रारंभिक जांच में यह संदेह भी जताया जा रहा है कि छात्रा की मौत केवल आत्महत्या नहीं बल्कि उसके पिता और परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा की गई हत्या हो सकती है। उन्होंने बताया कि परिवार ने इसे आत्महत्या का रूप देकर पुलिस को जानकारी दिए बिना दफन कर दिया, जिससे सबूतों को छुपाने की कोशिश की गई।
थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस ने बुधवार को मृतक के घर पहुंचकर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकालने की कार्रवाई की। शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को मेदनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में किया गया, ताकि मौत के असली कारण का पता लगाया जा सके।
पलामू: दो दिन बाद कब्र से निकाला गया छात्रा का शव, जानें मामला














