---Advertisement---

पलामू आईजी ने परिवार संग श्री बंशीधर मंदिर में किया दर्शन-पूजन

On: November 17, 2025 10:07 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): पलामू के जोनल आईजी शैलेन्द्र कुमार सिन्हा सपरिवार सोमवार को विश्व प्रसिद्ध श्री बंशीधर मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान श्री राधा-कृष्ण के अलौकिक स्वर्णमयी विग्रह का विधिवत दर्शन-पूजन किया।

मंदिर के विद्वान आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना संपन्न कराई। इस दौरान आईजी ने भगवान का मंगला आरती उतारकर मनोवांछित फल की मंगलकामना की तथा पूरे प्रमंडल क्षेत्र में अमन चैन की शांति, सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्राथना किया। तत्पश्चात उन्होंने सपरिवार मंदिर का परिक्रमा भी लगाया।

पूजा के उपरांत मंदिर के विद्वान पुजारी आचार्य सतनारायण मिश्रा के द्वारा मंदिर के पुराने इतिहास के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया। वही श्री बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट की ओर से आचार्य सत्यनारायण मिश्रा,पुजारी चंद्रशेखर तिवारी, धनसंग्रहक अमर कुमार सिंह, व्यवस्थापक सुरेश विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से आईजी को भगवान श्री बंशीधर राधा-कृष्ण की तस्वीर एवं मंदिर के इतिहास पर आधारित पुस्तक भेंटकर सम्मानित किया।

दर्शन-पूजन के उपरांत आईजी शैलेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि पलामू में आईजी के पद पर कमान संभालने के बाद पहली बार श्री बंशीधर राधा-कृष्ण का दर्शन एवं पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, आज यहां दर्शन करने के बाद मैं धन्य हो गया। भगवान श्री बंशीधर जी की 32 मन शुद्ध सोने से बनी प्रतिमा अद्वितीय और अलौकिक है। ऐसी मनमोहिनी प्रतिमा पूरे विश्व में कहीं और नहीं देखने को मिली। उन्होंने कहा श्री बंशीधर नगरी में आकर आत्मिक शांति और आनंद की अनुभूति हुई है। आईजी ने कहा कि पलामू प्रमंडलीय क्षेत्र में अमन चैन की शांति प्रदान करना उनका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने आम लोगों से पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है।

इधर दर्शन के बाद आईजी ने मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह से सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं की विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। आईजी ने कहा कि श्री बंशीधर मंदिर आस्था का केंद्र है, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सतर्क और सक्रिय रहना आवश्यक है।

मौके पर एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार आजाद, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, एएसआई संजय महतो आदि मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

केतार में दिल दहला देने वाली वारदात: पति ने पत्नी की टांगी से हत्या कर फरार, गांव में दहशत का माहौल

श्री बंशीधर नगर: निर्माणाधीन फोर लेन पर भीषण हादसा, स्कॉर्पियो खड़े टैंकर व हाइवा से टकराई; 6 लोग गंभीर रूप से घायल

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण, बुजुर्गों के बीच बांटे गर्म कपड़े एवं आवश्यक सामग्री

श्री बंशीधर नगर में दर्दनाक हादसा: आईटीबीपी जवान की ट्रेन की चपेट में आकर मौत, छुट्टी में घर आए थे

रॉबर्ट्सगंज से धान कटाई से लौट रहे मजदूरों की पिकअप गरबांध घाटी में पलटी, मासूम बच्ची समेत 9 घायल, आठ रेफर

श्री बंशीधर नगर में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, पाँच लोगों पर एफआईआर — 80 हजार रुपये का जुर्माना