---Advertisement---

पलामू: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 40 छात्राएं हुईं फूड प्वाइजनिंग की शिकार, अस्पताल में भर्ती

On: August 18, 2025 4:17 PM
---Advertisement---

पलामू: जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। विद्यालय की करीब 40 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग की शिकार हो गईं। सभी छात्राओं को पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सात गंभीर बच्चियों को मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (MMCH) रेफर किया गया।

जानकारी के अनुसार, जन्माष्टमी पर कई छात्राओं ने उपवास रखा था। रविवार रात उपवास खत्म होने पर छात्राओं ने पूड़ी और सब्जी खाई। वहीं, सोमवार की सुबह नाश्ते में सोयाबीन की सब्जी और रोटी परोसी गई। नाश्ता करने के कुछ ही देर बाद छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी। एक-एक कर कई छात्राओं को उल्टी-दस्त और चक्कर आने की शिकायत हुई।

स्कूल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्काल बीमार छात्राओं को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालांकि हालत गंभीर होने पर सात छात्राओं को मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया है। वहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।

सूचना मिलते ही छात्राओं के परिजन अस्पताल पहुंचे और अपने बच्चों का हाल-चाल जानने में लगे हैं। परिजनों में घबराहट का माहौल है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि सभी छात्राओं की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now