पलामू: जिले से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के बीएन कॉलेज के समीप अपनी प्रेमी से तंग आकर महिला ने चाकू से उसका गला काट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्यारोपी महिला तीन बच्चों की मां बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार प्रेमिका नवरात्र के दौरान अपने मायके आई हुई थी, इसी दौरान प्रेमी उसको तंग कर रहा था। जिसके बाद महिला ने तंग आकर अपने प्रेमी की नृशंस तरीके से हत्या कर दी। मृतक संजय प्रजापति के शव को पुलिस ने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है। पुलिस, महिला को हिरासत में लेकर पूरे मामले में आगे की छानबीन कर रही है और अन्य तथ्यों को भी इकट्ठा कर रही है।