---Advertisement---

पलामू: नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे तीन वाहनों को फूंका, जांच में जुटी पुलिस

On: June 27, 2024 7:40 AM
---Advertisement---

पलामू: जिले के सड़ेया गांव में बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे उग्रवादियों ने हुसैनाबाद के विधायक कमलेश कुमार सिंह के भाई विनय कुमार सिंह की अभय कंस्ट्रक्शन कंपनी के तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया। उसमें दो ट्रैक्टर और एक जेसीबी शामिल है। घटना के पीछे 15 लाख के इनामी नक्सली कमांडर नितेश यादव का हाथ बताया जा रहा है। पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने घटना की पुष्टि की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है।

अभय कंस्ट्रक्शन ने जब से रोड का निर्माण कार्य शुरू किया था, तब से लेवी के लिए नक्सलियों से धमकी मिल रही थी। लेवी नहीं देने पर कार्रवाई करने की धमकी दी जा रही थी। इसे लेकर कई बार हुसैनाबाद व छतरपुर डीएसपी को सूचित किया गया। बावजूद इसके पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आखिकर लेवी नहीं देने पर उग्रवादियों ने बुधवार की रात सड़क निर्माण में लगे तीन वाहनों को जला दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now