---Advertisement---

पलामू: एनपीयू का तीसरा दीक्षांत समारोह संपन्न, 72 छात्रों को मिला गोल्ड मेडल; 1038 को उपाधि

On: October 6, 2025 10:00 PM
---Advertisement---

पलामू: नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह सोमवार को जी.एल.ए. कॉलेज स्टेडियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम, चतरा के सांसद कालीचरण सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह और कुलपति डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह समेत विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुई। कुलपति ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने 72 गोल्ड मेडलिस्ट को गोल्ड मेडल और कुल 1038 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की।

मौके पर राज्यपाल ने कहा कि झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि छात्रों को उनकी डिग्री समय पर मिले और नियमित कक्षाओं का संचालन किया जाए। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना को 16 वर्ष हो चुके हैं लेकिन अब तक केवल तीन बार ही दीक्षांत समारोह आयोजित हुए हैं। इससे स्पष्ट होता है कि छात्रों को समय पर डिग्री नहीं मिलती है।

उन्होंने आगे कहा कि राज्य में गोल्ड मेडल विजेताओं में सबसे अधिक संख्या लड़कियों की है, जो विकसित भारत का प्रतीक है। झारखंड में गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए पहल की आवश्यकता है और विश्वविद्यालयों को शैक्षणिक कैलेंडर जारी करना चाहिए।राज्यपाल ने कहा कि राज्य में शिक्षा की स्थिति ठीक नहीं है, इस पर गंभीरता से काम करने की जरूरत है। नीलांबर-पीतांबर का समृद्ध इतिहास है और आज के युवाओं को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षित होकर ही समाज में बदलाव लाया जा सकता है। समारोह को पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम और चतरा के सांसद कालीचरण सिंह ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर उपायुक्त समीर एस., पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन, जिला पार्षद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टुटू समेत विश्वविद्यालय के कई अधिकारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now