---Advertisement---

पलामू: कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के दो शूटर गिरफ्तार, सोना कारोबारी से मांगी थी एक करोड़ की रंगदारी

On: December 26, 2025 4:05 PM
---Advertisement---

पलामू: पलामू पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सोना दुकान मालिक से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार और जिंदा गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के मंसूबों पर बड़ा ब्रेक लगा है।


मामला क्या है?


21 दिसंबर 2025 को शहर थाना क्षेत्र के पचमुहान चौक स्थित एक गोल्ड हाउस दुकान के मालिक रंजीत कुमार सोनी ने लिखित आवेदन देकर शिकायत की थी कि गैंगस्टर प्रिंस खान ने फोन और व्हाट्सएप के जरिए उनसे एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।
शिकायत के आधार पर शहर थाना कांड संख्या 553/2025 दर्ज किया गया।


एसपी के निर्देश पर बनी विशेष टीम


मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पलामू के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। 25 दिसंबर 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पहाड़ी मोहल्ला के रहने वाले मोहम्मद नाजीम और मुर्तजा अंसारी को गिरफ्तार किया है।


पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे गैंगस्टर प्रिंस खान के संपर्क में थे और उसी के निर्देश पर दुकान मालिक को धमकाने और बाजार में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की योजना बना रहे थे।


दहशत फैलाने की थी पूरी तैयारी


आरोपियों ने कबूल किया कि 22 दिसंबर 2025 को प्रिंस खान के कहने पर ₹24,000 मो. नाज़िम के खाते में भेजे गए। 25 दिसंबर 2025 को सोना दुकान के पास फायरिंग कर दहशत फैलाने की योजना थी। घटना के बाद चतरा इंटररेंज में भी फायरिंग की तैयारी थी। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।


जब्त सामग्री का विवरण


देसी कट्टा – 02
जिंदा गोली – 02
मोबाइल फोन – 02
लोहे का पाइप – 01
सोना दुकान का पर्ची (अभियुक्त के नाम से) – 01
बिना नंबर कार – JH01BM-0857
पल्सर मोटरसाइकिल – JH01FC-8052

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now