पलामू: झारखंड में उत्पाद सिपाही की दौड़ मौत की दौड़ साबित हो रही है। उत्पाद सिपाही के बहाली में भाग लेने वाले तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई है। दौड़ में भाग लेने वाले 80 के ज्यादा अभ्यर्थी बेहोश हुए थे। चार अभ्यर्थियों को इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है। करीब 12 अभ्यर्थियों का इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में किया गया। पलामू के चियांकि हवाई अड्डा पर बहाली के लिए दौड़ का आयोजन किया गया है, दौड़ की प्रक्रिया 9 सितंबर तक चलेगी। दौड़ में शामिल होने के लिए ना सिर्फ झारखंड से बल्कि दूसरे राज्यों से भी लोग आए हैं।
बिहार के गया जिले के रहने वाले एक अभ्यर्थी अभिषेक कुमार की मौत हुई थी। गुरुवार की रात ही रिम्स रेफर हुए एक अभ्यर्थी की मौत हुई है। मृतक अभ्यर्थी पलामू के छतरपुर का रहने वाला है। शुक्रवार को दौड़ के दौरान गोड्डा जिले के एक अन्य अभ्यर्थी प्रदीप कुमार की मौत हो गई।
अभ्यार्थियों के लगातार बेहोश होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अतिरिक्त स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती अस्पताल में कर दी है। इसके साथ ही दौड़ स्थल पर कई एंबुलेंस को तैनात किया गया है। मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में इमरजेंसी वार्ड के भी कई बेड को खाली कराया गया है, ताकि बेहोश अभ्यार्थी को भर्ती कराया जा सके। साथ ही अभ्यार्थियों के लगातार बेहोश होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अतिरिक्त स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है।