मेदिनीनगर (पलामू): शहर के बीचों-बीच वर्षों से गुपचुप तरीके से संचालित हो रहे वेश्यावृत्ति के धंधे का रविवार को पुलिस ने भंडाफोड़ किया। सदीक मंजिल चौक के पास स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने मौके से महिला-पुरुष समेत कुल 9 लोगों को हिरासत में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस अवैध गतिविधि की शिकायत पुलिस को लंबे समय से मिल रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम ने अचानक कार्रवाई करते हुए ठिकाने पर धावा बोला। छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक स्थिति में कई लोग पाए गए, जिन्हें तत्काल हिरासत में लिया गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह धंधा विगत कई वर्षों से चल रहा था, लेकिन स्थानीय स्तर पर इसकी भनक लगने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। रविवार को हुई इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के नाम और पहचान सार्वजनिक नहीं की है। जिला प्रशासन ने पुष्टि की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच की जा रही है और शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।