---Advertisement---

पलामू: घर के बाहर सो रही महिला की गोली मारकर हत्या, रिश्तेदार पर आरोप

On: May 17, 2025 2:28 PM
---Advertisement---

पलामू: जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के बाघामारा गांव के बोहला टोला में अज्ञात अपराधियों ने बीती रात घर के बाहर सो रही महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. महिला की पहचान 50 वर्षीय विमला देवी के रूप में की गयी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले में छानबीन में जुट गई है.

घटना के संबंध में महिला के पति हरि भुइयां ने बताया कि शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद दोनों पति-पत्नी घर के बाहर चारपाई डालकर सो गये थे. रात करीब 11 बजे गोली चलने की आवाज से नींद खुली, तो देखा कि विमला देवी के सिर से खून बह रहा है और उनकी मौत हो चुकी है. आसपास देखने पर उन्हें नजर आया कि 2-3 लोग घटनास्थल से भाग रहे हैं. लेकिन अंधेरा होने के कारण हरि अपराधियों को नहीं पहचान सका.

मृतक के बेटे राकेश ने बताया कि दो भाई शादी समारोह में शामिल होने के लिए रिश्तेदार के घर गए हुए थे. छोटा भाई घर में था. इसी दौरान उनकी मां के सिर में गोली मार कर हत्या की गई.

पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. महिला का रिश्तेदार के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी को लेकर महिला की गोली मारकर हत्या की गई है. घटना के बाद महिला के रिश्तेदार फरार है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now