पलामू: बेटे ने पिता की आंख फोड़ी और गला दबाकर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

On: August 26, 2025 11:04 PM

---Advertisement---
पलामू: झारखंड के पलामू जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली दर्दनाक वारदात सामने आई है। पड़वा थाना क्षेत्र में एक बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या की वजह बेहद मामूली थी, पिता ने बेटे को एक थप्पड़ मार दिया था। गुस्से में बेटे ने पहले पिता की आंख फोड़ दी और फिर रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं, हत्या के बाद आरोपी बेटा अपने परिजनों के साथ मिलकर शव को जलाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस समय रहते वहां पहुंच गई और शव को श्मशान घाट से बरामद कर लिया।
घटना की जानकारी
22 अगस्त को पड़वा थाना की पुलिस को सूचना मिली कि प्यारे भुईयां नामक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है और उसका शव जलाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। शव की जांच के दौरान कई जगह चोट के निशान मिले और एक आंख फूटी हुई पाई गई।
पुलिस की जांच में खुला राज
थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि पुलिस अनुसंधान में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। मृतक प्यारे भुईयां और उसका बेटा कारू भुईयां शराब के नशे में अक्सर झगड़ा किया करते थे। घटना वाले दिन यानी 21 अगस्त को भी दोनों नशे में थे। घर लौटने के बाद प्यारे भुईयां ने अपनी पत्नी को घर में नहीं पाया, जिसके बाद उसने बेटे कारू से गाली-गलौज शुरू कर दी। इसी दौरान गुस्से में आकर प्यारे ने कारू को थप्पड़ मार दिया।
थप्पड़ पड़ते ही बौखलाए कारू ने घर में रखे सब्बल से अपने पिता पर वार कर दिया जिससे उसकी एक आंख फूट गई। पिता दर्द से तड़प रहा था, तभी कारू ने रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
अंतिम संस्कार की कोशिश में पकड़ा गया आरोपी
हत्या के बाद आरोपी बेटा अपने परिजनों के साथ मिलकर शव का अंतिम संस्कार करने श्मशान पहुंचा था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली और मौके से शव बरामद कर लिया गया। पुलिस ने मामले की तहकीकात के बाद आरोपी बेटे कारू भुईयां को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
थाना प्रभारी अंचित कुमार ने कहा कि हत्या की जड़ में नशा और पारिवारिक विवाद है। उन्होंने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच जारी है।