ख़बर को शेयर करें।

पलामू: छतरपुर थाना क्षेत्र के कउवल गांव में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रमोद प्रजापति (उम्र लगभग 28 वर्ष) ने अपनी सास सुशीला देवी (उम्र लगभग 50 वर्ष) की कुदाल से वारकर हत्या कर दी और इसके बाद खुद भी जान दे दी। इस घटना से पूरा गांव स्तब्ध है।


घटनाक्रम


प्रमोद की पत्नी शोभा देवी ने बताया कि उनकी शादी वर्ष 2021 में हुई थी और उनका एक तीन वर्षीय बेटा है। प्रमोद की मानसिक स्थिति लंबे समय से ठीक नहीं थी। इसी कारण शोभा के मायके वाले उसे इलाज के लिए रांची ले जाने की योजना बना रहे थे, जिसके लिए दो दिन बाद जाना तय था।

घटना के समय घर में शोभा, उसकी दो छोटी बहनें, मां सुशीला देवी और प्रमोद मौजूद थे। शोभा के पिता और भाई ट्रक चालक हैं और बाहर रहते हैं। शुक्रवार दोपहर अचानक प्रमोद की मानसिक स्थिति बिगड़ गई और उसने घर में रखी कुदाल उठाकर सास पर हमला कर दिया। सुशीला देवी ने बचने की कोशिश की और घर से बाहर भागीं, लेकिन प्रमोद ने उन्हें पकड़ लिया और बेरहमी से वार किए।

हत्या के बाद आत्महत्या


सुशीला देवी के घायल होने के बाद प्रमोद घर से निकल गया और कुछ दूरी पर सड़क किनारे जाकर कुदाल और ईंट से खुद पर हमला कर लिया, जिससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई।

ग्रामीणों और पुलिस की कार्रवाई


गंभीर रूप से घायल सुशीला देवी को ग्रामीणों ने तुरंत एमएमसीएच मेदनीनगर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रमोद का शव सड़क किनारे से बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

परिवार में मातम


घटना की सूचना पर प्रमोद के पिता नरेश प्रजापति मौके पर पहुंचे और बेटे का शव देखकर फफक पड़े। शोभा देवी एक ही दिन में मां की हत्या और पति की आत्महत्या से गहरे सदमे में है। गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग इस दर्दनाक घटना को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

पुलिस का बयान

छतरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में मानसिक विकार के चलते घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।