---Advertisement---

पलामू: प्रेमिका से शादी के लिए पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर JCB से गड्ढा खोदकर दफनाई लाश

On: January 2, 2026 9:43 AM
---Advertisement---

पलामू: पलामू से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक महिला की हत्या कर उसका शव गड्ढे में दफनाने का सनसनीखेज आरोप सामने आया है। मामला नावा बाजार थाना क्षेत्र के तुकबेरा गांव अंतर्गत डरौना टोला का है, जहां गुरुवार को एक गड्ढे से महिला का शव बरामद होने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।


मृतका की पहचान पांडू थाना क्षेत्र के दरुआ-तिसीबार गांव निवासी द्वारिका मेहता की पुत्री प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है। प्रियंका की शादी वर्ष 2019 में विश्रामपुर थाना क्षेत्र के भूखला गांव निवासी रणजीत मेहता से हुई थी। शादी के बाद से ही प्रियंका का वैवाहिक जीवन तनावपूर्ण बताया जा रहा है।


परिजनों का आरोप है कि रणजीत मेहता का शादी से पहले ही तुकबेरा गांव की एक महिला से प्रेम संबंध था, जो शादी के बाद भी जारी रहा। इसी बात को लेकर रणजीत अक्सर प्रियंका के साथ मारपीट और प्रताड़ना करता था। परिजनों का कहना है कि प्रेमिका से विवाह करने के इरादे से रणजीत ने ही प्रियंका की हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को गड्ढे में दफना दिया।


बताया गया कि दो दिन पूर्व प्रियंका के परिजनों को गुप्त सूचना मिली थी कि उसकी हत्या कर शव को जमीन में दबा दिया गया है। इसके बाद परिजनों ने विश्रामपुर थाना में प्रियंका के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा खोजबीन शुरू की गई, जिसके क्रम में गुरुवार को तुकबेरा गांव के डरौना टोला स्थित एक गड्ढे से प्रियंका का शव बरामद किया गया।


मामले में एक अहम जानकारी सामने आई है कि शव दफनाने के लिए जिस जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदवाया गया था, उसके मालिक ने पुलिस को बताया कि उसे पानी निकालने के बहाने गड्ढा खुदवाने के लिए बुलाया गया था। इस खुलासे के बाद हत्या की आशंका और भी गहराती नजर आ रही है।


फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। हालांकि, पुलिस के अनुसार अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वहीं, घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष में भारी आक्रोश है और वे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी व सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


इस हृदयविदारक घटना ने एक बार फिर घरेलू हिंसा और अवैध संबंधों के कारण हो रही अपराध की भयावह तस्वीर को सामने ला दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद पूरे मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now