---Advertisement---

पलामू: ट्रक और बाइक की टक्कर, 2 युवकों की मौत

On: March 9, 2025 8:11 AM
---Advertisement---

पलामू: जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अररुआ खुर्द कॉलेज मोड़ एनएच 139 पर शनिवार देर रात 1.30 बजे बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने रौंद डाला। जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। हालांकि ट्रक का नंबर प्लेट घटना स्थल पर ही गिरा पड़ा मिला। इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है‌। मृतकों की पहचान बिहार के औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवगंज के 26 वर्षीय रविकांत कुमार (पिता मुंशी प्रसाद) और गया जिले के खिजर सराय थाना क्षेत्र के चिरैली के 20 वर्षीय सुनील कुमार (पिता श्रवण साव) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार रविकांत और सुनील एक ही मोटर साइकिल से छतरपुर की ओर से आ रहे थे। जैसे ही वे बाइक से अरुआ खुर्द कॉलेज मोड़ के पास पहुंचे उनकी टक्कर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से हो गयी। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये, इसके तुरंत बाद दोनों की मौत हो गयी। हादसे की सूचना मिलने पर हरिहरगंज पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार, एसआई सतीश कुमार गुप्ता, रंजीत कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और डेड बॉडी को घटनास्थल से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now