---Advertisement---

पलामू: ट्रक, कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में 4 की मौत, चार अन्य घायल

On: May 7, 2025 4:02 PM
---Advertisement---

पलामू: पांकी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पांकी-मेदिनीनगर पथ पर मंगलवार की रात कार और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसके बाद कार ने वहां से गुजर रहे एक बाइक पर सवार दो युवक युवराज सिंह और श्याम दयाल सिंह को भी अपनी चपेट में ले लिया। इससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। मिली जानकारी कार में चार पुरूष, दो महिला एवं दो छोटे बच्चे सवार थे। इसमें गुलाबी यादव और कर्म दयाल यादव की मौत हो गई। कार पर सवार अन्य लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now