---Advertisement---

पलामू: ट्रक ने दो ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत; 13 घायल

On: June 4, 2025 5:58 AM
---Advertisement---

पलामू: पांकी-बालूमाथ रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कारीमाटी घाटी के ढलान में एक बेकाबू कोयला लदा ट्रक ने दो ऑटो में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में तरहसी थाना क्षेत्र के धूमा गांव निवासी बीरेंद्र राम (45) की मौत हो गई। वहीं 13 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पांकी में भर्ती कराया गया। दोनों ऑटो में कुल 14 लोग सवार थे। ये सभी लातेहार जिले के हेरहंज स्थित खपिया से तिलक चढ़ाने जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ऑटो सड़क किनारे झाड़ी में पलट गया। दूसरा ऑटो ट्रक के नीचे दब गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन ने परिजनों को समझाकर जाम हटवाया।

घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि घटना के तत्काल बाद इलाज हेतु जब वे पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां दो घंटे इंतजार के बाद भी एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गईजिसके बाद परिजन अपने निजी वाहन से रेफर व्यक्ति को इलाज हेतु ले जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने प्रशासन से मामले की जांच कर, कार्रवाई करने एवं उचित मुआवजे की मांग की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now