पलामू: जिले के मेदिनीनगर टाउन थाना परिसर में दो युवकों द्वारा सोशल मीडिया रील बनाना उन्हें भारी पड़ गया। युवकों ने थाना के अंदर प्रवेश कर एक रील शूट किया और बाद में उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले का संज्ञान लिया और दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, रोहित पांडेय उर्फ डेविल पांडेय और सूरज कुमार नामक युवकों ने थाना के अंदर, हाजत के पास रील शूट किया था। वीडियो के बैकग्राउंड में बज रहे ऑडियो को आपत्तिजनक पाया गया, जो एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला था। इस पर टीओपी-1 प्रभारी इंद्रदेव पासवान ने टाउन थाना में एक लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।
आवेदन के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 223(बी), 356(2), 353(2) और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए लिखित रूप में माफीनामा दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि विवादित रील को सोशल मीडिया से हटा दिया गया है। पुलिस अब पूरे मामले की गहन जांच कर रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो में एक युवक थाना हाजत के पास से स्टाइल में बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहा था, जबकि दूसरा युवक वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। यह कृत्य न केवल असंवेदनशील माना गया, बल्कि कानून-व्यवस्था के प्रति लापरवाही का प्रतीक भी बताया जा रहा है।
पलामूः दो युवकों ने थाने में घुसकर बनाई रील, एफआईआर दर्ज











