ख़बर को शेयर करें।

पलामू: छतरपुर से हरिहरगंज जानेवाली एनएच 98 फोरलेन सड़क किनारे दिनादाग मोड़ के पास से पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। शव को स्थिति से पता चलता है कि युवक की कनपटी पर गोली मारकर हत्या की गई है और फिर पत्थर से उसका चेहरा कुचल दिया गया। ताकि मृतक की शिनाख्त न हो पाए।

मृतक की उम्र करीब 35 साल लग रही है और उसने काली पैंट, हरे रंग की टी-शर्ट और हवाई चप्पल पहन रखी थी। शव के पास पुलिस को शराब की बोतल और प्लास्टिक के गिलास के अलावा दो बड़े-बड़े खून से लथपथ पत्थर मिले हैं, जिसे जब्त कर लिया गया है। पुलिस को ऐसा अंदेशा है कि मृतक की हत्या उसके जान-पहचान वालों ने की है। क्योंकि मृतक को पहले शराब पिलाई गई और फिर कनपटी पर गोली मार दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।