---Advertisement---

पलामू: शराब पीकर घर आई पत्नी तो नशे में धुत पति ने उठाकर जमीन पर पटका, महिला के सिर में गंभीर चोट लगने से हुई मौत

On: November 26, 2025 9:40 AM
---Advertisement---

पलामू: जिले से घरेलू हिंसा की एक भयावह घटना सामने आई है। रामगढ़ थाना क्षेत्र के दाटम बड़ी झरिया गांव में सोमवार देर रात शराब के नशे में धुत्त एक पति ने अपनी 22 वर्षीय पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। मामूली बहस से शुरू हुई कहासुनी ने कुछ ही मिनटों में जानलेवा रूप ले लिया।

कैसे हुआ विवाद?

एजेंसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान शिल्पी देवी (22) के रूप में हुई है। घटना रात करीब 10 बजे तब हुई जब शिल्पी अपने घर पहुंची। उस समय उसका पति उपेंद्र परहिया (25) पहले से ही शराब के नशे में धुत्त अवस्था में घर पर बैठा था।

पुलिस के मुताबिक, शिल्पी भी नशे की हालत में घर लौटी थी। उसे इस तरह देखकर उपेंद्र भड़क गया और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद कुछ मिनटों में इतना बढ़ गया कि उपेंद्र ने गुस्से में पत्नी पर हाथ उठाना शुरू कर दिया।

पत्थर की तरह जमीन पर पटकने से गई जान

जांच से जो बातें सामने आई हैं, उसके अनुसार झगड़े के दौरान उपेंद्र ने अचानक आवेश में आकर शिल्पी को उठाकर जोर से जमीन पर पटक दिया। इस घटना में शिल्पी गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी। नशे में उपेंद्र द्वारा पत्नी को पटकने से उसके सिर में गंभीर चोट आई थी, जिसके निशान भी पाए गए हैं।

कुछ ही देर बाद जब आसपास के लोग वहां पहुंचे, तो उन्होंने शिल्पी को अचेत अवस्था में पाया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शिल्पी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा

शव को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया, जहां पोस्टमॉर्टम कराया गया। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद घटना के अन्य पहलुओं की भी जांच की जाएगी।

तीन साल की शादी और एक छोटा बच्चा

पुलिस ने बताया कि उपेंद्र और शिल्पी की शादी तीन साल पहले हुई थी। दोनों का एक छोटा बच्चा भी है। शुरुआती पूछताछ में यह स्पष्ट हो गया है कि घटना के समय उपेंद्र पूरी तरह नशे में था और घरेलू विवाद के दौरान उसने पत्नी को पटककर मार डाला।

आरोपी गिरफ्तार, आगे की जांच जारी

रामगढ़ थाना पुलिस ने आरोपी उपेंद्र परहिया को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब मामले के हर पहलू की जांच कर रही है। क्या यह सिर्फ शराब के नशे में हुआ विवाद था या इसके पीछे कोई अन्य कारण भी रहा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now