---Advertisement---

पलामू: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, रस्सी से घोंटा गला; दोनों गिरफ्तार

On: November 17, 2025 7:50 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

पलामू: जिले के पांकी थाना क्षेत्र अंतर्गत आसेहार के टिटही टोला में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी की मदद से पति की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद परिजनों ने दोनों आरोपितों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोमवार दोपहर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया।

मृतक की पहचान उदय यादव (38) के रूप में हुई है। मृतक के भाई संजय कुमार यादव ने बताया कि उदय की पत्नी रंजू देवी का लेस्लीगंज के चौरा निवासी चंदन पासवान के साथ डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच लगातार बातचीत होती थी, जिससे पति–पत्नी के बीच तनाव और झगड़े बढ़ते जा रहे थे। संजय के अनुसार, रंजू देवी अपने पति को कई बार जान से मारने की धमकी भी दे चुकी थी।

रविवार रात आरोप है कि रंजू देवी और उसके प्रेमी चंदन पासवान ने मिलकर उदय यादव की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद कुछ देर तक रंजू देवी अनजान बनने का प्रयास करती रही, लेकिन परिस्थितियों और सबूतों से मामला स्पष्ट हो गया। घटना में प्रयुक्त रस्सी भी मौके से बरामद की गई है।

परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपितों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। मृतक के दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र क्रमशः 11 और 8 वर्ष बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, प्रेमी चंदन पासवान पेशे से ड्राइवर है और अक्सर अपने काम को लेकर गांव में राजेश सिंह से मिलने आता था। इसी दौरान उसकी उदय यादव की पत्नी से नजदीकियां बढ़ीं और प्रेम संबंध शुरू हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपितों से पूछताछ जारी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now