---Advertisement---

पलामू: करंट की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत

On: May 5, 2025 5:29 AM
---Advertisement---

पलामू: जिले में करंट की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई. घटना रविवार रात करीब 9:30 बजे की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, मृतक जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के कुसमनिया के मुख्य नहर पुल के पास 11 हजार बिजली करंट की चपेट में आ गये. इस हादसे में घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान सिमरसोत गांव के रहने वाले 45 वर्षीय बिंदु मेहता और उसके 22 वर्षीय पुत्र विपिन मेहता के रूप में की गई है.

घटना के समय दोनों बाइक से डीजल लेने के लिए पेट्रोल पंप पर जा रहे थे. इसी बीच दोनों कुसमनिया गांव में स्थित मुख्य नहर के पास 11 हजार बिजली करंट के चपेट में आ गये, जिस वजह से उनकी मौत हो गयी. इस घटना में बाइक भी पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी. बताया गया कि आज मृतक बिंदु मेहता की भतीजी की शादी है. रविवार रात को घर में हल्दी का कार्यक्रम चल रहा था. तभी जनरेटर में तेल खत्म हो गया. तो डीजल लाने के लिए पिता-पुत्र बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी घटना घटी. घटना की सूचना मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया. खुशी का माहौल मातम में बदल गया.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now