---Advertisement---

दुमका और लोहरदगा में मोहर्रम जुलूस में लहराया फिलीस्तीन का झंडा, बाबूलाल मरांडी ने वीडियो शेयर कर राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

On: July 18, 2024 5:44 AM
---Advertisement---

रांची: दुमका और लोहरदगा में मुहर्रम के जुलूस के दौरान फिलिस्तीन के झंडे लहराने और नारे लगाए जाने के मामले सामने आए हैं। इन दोनों शहरों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

दुमका में बुधवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। इस दौरान शहर के दुधानी चौक के पास कुछ युवक गाड़ी की छत पर सवार होकर फिलिस्तीन के झंडे लहराते देखे गए। सूचना है कि उन्होंने फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी भी की।

दूसरी तरफ लोहरदगा शहर में भी पावरगंज-मैना बगीचा रोड में कुछ किशोर मुहर्रम के निशान के बीच फिलिस्तीन के झंडे लेकर घूमते देखे गए। वायरल वीडियो में युवक नारेबाजी भी करते देखे गए हैं। लोहरदगा के एसपी ने कहा है कि एक वीडियो प्रसारित किए जाने की जानकारी मिली है, जिसकी जांच कराई जा रही है।

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना

झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा “हेमंत सोरेन सरकार के मुस्लिम तुष्टिकरण के परिणामस्वरूप अब झारखंड में देशविरोधी चरमपंथी विचारधारा के लोग खुलकर अपने नापाक इरादों का प्रदर्शन करने लगे हैं। प्रदेश की उप राजधानी दुमका में मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराया जाना देशद्रोह का कृत्य है, साथ ही क्षेत्र की आम जनता के बीच भयादोहन किए जाने का भी कुत्सित प्रयास है।”

उन्होंने आगे लिखा, “संथाल परगना की आदिवासी-मूलवासी पहचान को समाप्त करने और वोट बैंक सुरक्षित करने के उद्देश्य से जिस प्रकार राज्य सरकार के संरक्षण में बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाया गया है, आम जनता को उसके भीषण दुष्परिणाम भुगतने होंगे।”

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now