विजय बाबा
पालकोट (गुमला): आज पालकोट प्रखंड के बीआरसी प्रांगण में झारखंड शिक्षा परियोजना, गुमला और एलिमको संस्था की संयुक्त पहल पर पूरे प्रखंड क्षेत्र के दिव्यांग बच्चों के लिए निःशुल्क जाँच सह सहायक सामग्री वितरण शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र से दिव्यांग बच्चे अपने अभिभावकों के साथ पहुँचे, जहाँ योग्य एवं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा उनकी स्वास्थ्य जाँच की गई। शिविर में कुल 22 दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप सहायक सामग्री प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त 21 बच्चों की स्वास्थ्य जाँच भी की गई। इस प्रकार कुल 55 बच्चों एवं उनके अभिभावकों ने इस शिविर में भाग लिया।
सहायक सामग्री का वितरण प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, पालकोट तथा एलिमको संस्था के कर्मियों द्वारा किया गया।
प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तारा मैडम ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की आवश्यकताओं की पूर्ति करना, उनकी शारीरिक समस्याओं की पहचान कर उन्हें दूर करने का प्रयास करना तथा उन्हें उचित मार्गदर्शन व परामर्श प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से दिव्यांग बच्चों को लाभ पहुँचाना ही झारखंड शिक्षा परियोजना और एलिमको का लक्ष्य है। उन्होंने प्रखंड की जनता से अपील की कि वे इस तरह की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएँ ताकि अधिकाधिक दिव्यांग बच्चे इन शिविरों का लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर सभी बीपीओ, बीआरपी, रिसोर्स शिक्षक एवं सभी सीआरपी उपस्थित थे।














