पालकोट: श्री कृष्ण महा जन्माष्टमी को लेकर 72 घंटे का अखंड हरि कीर्तन-भजन प्रारंभ
गुमला /पालकोट: दक्षिणी पंचायत के अंतर्गत कंसारी मुहल्ला स्थित चौभुजी मंदिर प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण महा जन्माष्टमी सह (72) घंटे का अखंड हरि कीर्तन-भजन प्रारम्भ हो चूका है पालकोट कंसारी मुहल्ला स्थित श्री अखंड हरी कीर्तन मंडली पालकोट के तत्ववाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्णा महा जन्माष्टमी श्रद्धा भक्ति के साथ उल्लास पूर्वक शांतिपूर्ण तरीके शुरू हो चूका है!
जिससे की पूरा पालकोट हरि राम, हरि कृष्णा के भजनो से पूरा पालकोट गुंजाईमान हो चूका है कीर्तन मंडली द्वारा (72) घंटे का अखंड हरि कीर्तन-भजन का श्री कृष्ण महा जन्माष्टमी को लेकर चौभुजी मंदिर प्रांगण में दिनांक 24 अगस्त दिन शनिवार को सुबह 8 : 30 बजे से हरि राम…हरि राम राम राम हरि हरि कृष्णा …हरि कृष्णा…हरि कृष्णा…कृष्णा कृष्णा हरि हरि …भक्तिरस भजनो के धुन पर (72) घंटे का अखंड हरि कीर्तन-भजन प्रारंभ किया गया है ।
इस अवसर पर श्री अखंड हरि कीर्तन मंडली समिति के अध्यक्ष मनमोहन कंसारी,उपाध्यक्ष राजकुमार कंसारी,सचिव राधेश्याम कंसारी,सह सचिव मनोज कंसारी,कोषाध्यक्ष अक्षय कंसारी,उप कोषाध्यक्ष नीरज कंसारी ने जानकारी देते हुये बताया।की श्री कृष्ण महा जन्माष्टमी को लेकर 24 अगस्त से (72) घंटे (3) दिनों का महिला-पुरुष,युवक-युवतियां का कीर्तन मंडली द्वारा अखंड हरि कीर्तन-भजन किया जायेगा।अखंड हरि कीर्तन-भजन प्रारंभ होते ही चौभुजी मंदिर के बगल में 3 दिनों तक महा भंडारा का भी आयोजन किया गया है।
जहां स्थानीय एवं अन्य सुदूरवर्ती इलाकों से यहां पर आने वाले सभी श्रद्धालु भक्त प्रसाद के रुप में भोजन ग्रहण करेंगे।और पुण्य के भागी बनेंगे।उन्होंने बताया।की श्री कृष्ण महा जन्माष्टमी को लेकर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 26 अगस्त को श्री कृष्ण महा जन्माष्टमी की संध्या 7 बजे से दही मटका व हांडी फोड़ प्रतियोगिता के बाद रात्रि 9 बजे भगवान श्री राधा-कृष्ण की भव्य नृत्य एवं झांकी प्रस्तुत किया जायेगा।उन्होंने बताया।
- Advertisement -