ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता : विजय मिश्रा

पालकोट / गुमला :-पालकोट प्रखंड अंतर्गत बघिमा पंचायत अंतर्गत बघिमा बड़काटोली की महिलाओ ने अपने सौभाग्य की रक्षा और पुत्र, बैभव की कामना के लिए हरितालिका (तीज ) व्रत श्रद्धा और भक्ति के साथ मे की इस मौक़े मे पूजा को लेकर महिलाओ मे काफ़ी ख़ुशी का माहौल बना हुआ था सभी कोई पवित्रता और निर्जला रहकर पूजा की महिलाओ को पूछने पर बताई की इस व्रत को हर महिलाओ को प्रत्येक वर्ष करना चाहिए इससे की दीर्घायु सहित सभी मनोरथ सिद्ध होता है इस पूजा मे बड़का टोली की अधिकांश महिलाये उपस्थित थे |

By JV