---Advertisement---

तंत्र-मंत्र का भय दिखाकर 13 वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म, पंचायत प्रधान गिरफ्तार

On: October 21, 2025 9:57 AM
---Advertisement---

शिमला: हिमाचल प्रदेश में शिमला ज़िले के झाकड़ी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पंचायत प्रधान ने तंत्र-मंत्र का भय दिखाकर 13 वर्षीय स्कूली छात्रा से दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पंचायत प्रधान किशोरी लाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 65 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ऐसे हुआ घटना का खुलासा

मिली जानकारी के मुताबिक, 21 सितंबर को छात्रा स्कूल जा रही थी, जब रास्ते में आरोपी किशोरी लाल से उसकी मुलाकात हुई। छात्रा ने गले में एक माला पहन रखी थी। आरोपी ने माला के बारे में पूछताछ करते हुए दावा किया कि वह तांत्रिक विद्या जानता है और माला “सिद्ध” नहीं की गई तो उसके परिवार की मौत हो जाएगी। इसी बहाने उसने छात्रा को तंत्र-मंत्र का डर दिखाना शुरू कर दिया।

दो बार अपनी हवस का शिकार बनाया

पीड़िता की शिकायत के अनुसार, आरोपी ने 15 अक्टूबर को उसे अपने घर बुलाया और पानी पिलाने के बहाने कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया। उस समय आरोपी ने उसे धमकाया कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो उसके परिवार पर तंत्र-मंत्र का प्रकोप आ जाएगा। इसके बाद 17 अक्टूबर को भी आरोपी ने छात्रा को घर बुलाया और फिर से उसके साथ रेप किया। डर के कारण बच्ची चुप रही, लेकिन अंततः हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई

शिकायत मिलने के बाद झाकड़ी थाना पुलिस ने आरोपी पंचायत प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराया जाएगा।

समाज में गुस्सा

इस घटना ने इलाके में आक्रोश फैला दिया है। ग्रामीणों ने आरोपी पंचायत प्रधान को सख्त सजा देने की मांग की है ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह के घिनौने अपराध करने की हिम्मत न करे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now