---Advertisement---

जमशेदपुर:ट्रैफिक पुलिस की कथित गुंडागर्दी के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधियों ने एसएसपी को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा

On: June 11, 2025 1:34 PM
---Advertisement---

नव पदस्थापित एसएसपी को पुष्प गुच्छ एवं पौधा देखकर सम्मानित किया

जमशेदपुर: ट्राॉफिक पुलिस कर्मियों के द्वारा वाहन चेकिंग के नाम पर आमजनों के साथ बेवजह परेशान करने, गुंडागर्दी करने एवं वर्दी में बिना कैमरा लगाए चेकिंग किए जाने पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर वार्ड सदस्य सह उप मुखिया संघ एवं एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड के संयुक्त तत्वाधान में नव पदस्थापित वरीय आरक्षी अधीक्षक पीयूष पांडे को दस सुत्री मांग पत्र सौपा गया है। इसके पूर्व पुष्प गुच्छ एवं पौधा देकर सम्मानित भी किया गया है।

सारी बातों से अवगत होने के पश्चात वरीय आरक्षी अधीक्षक पीयूष पांडे ने जमशेदपुर ट्राॅफिक पुलिस के द्वारा छुपकर वाहन चेकिंग करने वाले, वर्दी में बिना कैमरा लगाकर चेकिंग करने वाले स्थानों एवं पुलिसकर्मी को भी चिन्हित किए। सारे बिंदुओं पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिए है।

इस मौके पर वार्ड सदस्य सह उप मुखिया संघ के अध्यक्ष राकेश चौबे, एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ वर्ल्ड की अध्यक्ष शशि आचार्या, पंचायत समिति सदस्य सह मुख्य संरक्षक सुनील गुप्ता, उप मुखिया मुकेश सिंह, संतोष ठाकुर, सुरेश निषाद, पंसस प्रतिनिधि नीरज सिंह, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, पूर्व वार्ड सदस्य वंदना गुप्ता, रविन्द्र कौर उपस्थित थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now