---Advertisement---

बागबेड़ा कॉलोनी में सप्लाई वाला पानी नहीं आने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने कार्यपालक अभियंता को मांग पत्र सौपा

On: April 21, 2025 11:56 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के कुंवर सिंह मैदान, रोड नंबर 3 स्थित 40 घरों में विगत कई वर्षों से सप्लाई वाला पानी नहीं आने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार को हस्ताक्षर युक्त एक मांग पत्र सौपा गया है।

सौपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में सप्लाई वाला पानी एक टाइम कर देने के बावजूद भी 40 घरों में विगत कई वर्षों से पानी नहीं आ रहा है। जिसके कारण स्थानीय लोग दूर दराज से पीने का पानी ला रहे हैं या फिर खरीद कर पानी पी रहे हैं। 40 घर के लोगों ने सप्लाई वाला पानी कनेक्शन लेने हेतु सिक्योरिटी मनी के रूप में 1050 रुपया जमा भी कर चुके हैं। उसके बावजूद 40 घरों में पानी नहीं मिल रही है। जिसके कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता, जिला उपायुक्त सहित संबंधित पदाधिकारी को कई बार मांग पत्र दिया जा चुका है। मगर अब तक पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई है।


सारी बातों से अवगत होने के पश्चात कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार ने कहा कि विभाग के एसडीओ और जेई को भेज कर जांच करवाएंगे। जांच के दौरान तकनीकी फाल्ट को दूर करवा कर जल्द से जल्द पानी आपूर्ति करने का आश्वासन दिए हैं। वहीं एसडीओ महेंद्र बैठा ने एक सप्ताह के अंदर जेई के साथ निरीक्षण कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिए हैं।

इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य कुमोद सिंह, सीमा पांडे,शैल देवी ,उमेश पांडे, अभिषेक उपाध्याय, समाजसेवी उदय झा सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now