मझिआंव (गढ़वा):- लगभग एक महीने से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का जोगीविर मैदान में फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल में पहुंची टीम बकोईया और पांडेयपुर के बीच यह मुकाबला मंगलवार को हुआ। जिसमे टॉस जीत कर पांडेयपुरा ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया। इधर प्रतिद्वंदी टीम बकोईया ने कुल 63 रन बनाए। जिसके जवाब में 8 वे ओवर के दूसरी गेंद पर छक्का मार कर पांडेयपुरा ने कुल 64 रन बनाते हुए शील्ड पर कब्जा जमा लिया।
इसके बाद मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए भीम आर्मी एवम आजाद समाज पार्टी के विधायक प्रत्याशी सिराज अहमद खान के द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को शील्ड मेडल दिया गया एवम माला पहना कर स्वागत किया। मोजिब खान के द्वारा मैन ऑफ द मैच पांडेयपुरा टीम के राधेश्याम को एवम मैन ऑफ द सीरीज बकोईया टीम के करन कुमार को दिया गया।
विजेता टीम के कैप्टन मुकेश को 6000/ की राशि दी गई। उपविजेता टीम के कैप्टन सत्येंद्र को 2800/ की राशि दी गई। कार्यक्रम का संचालन ललित राम ने किया।