भागलपुर: बिहार के भागलपुर और कटिहार से बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दोनों जिलों में कब्र से शवों के सिर गायब होने की घटना सामने आई है।
भागलपुर के कहलगांव अनुमंडल के सन्हौला थाना क्षेत्र के असरफरनगर में पांच सालों में 5 कंकाल के सिर गायब हो चुके हैं।हैरान करने वाली बात ये है कि कब्रिस्तान में महिलाओं के शव को निशाना बनाया जा रहा है। रविवार को एक ताजा मामला सामने आया है। जिस महिला का सिर गायब हुआ, उसकी पहचान मोहम्मद बदरूज्मा के मां के रूप में हुई है। उन्हें 5 महीने पहले ही दफनाया गया था। इस घटना के बाद से लोगों में दहशत फैली हुई है।
बताया जा रहा है कि कब्रगाह में दफनाए गए और चोरी हुए नरकंकाल में ज्यादातर की मौत वज्रपात की वजह से हुई थी। ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद इसे लेकर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि तस्कर मुर्दों के सिर को बड़े ही सलीके से निकालकर तस्करी के लिए ले जाते हैं। कब्रों से सिर गायब होने के इस अजीबोगरीब मामले ने सभी को हैरान कर दिया है। कई ग्रामीणों का मानना है कि यह तंत्र-मंत्र से जुड़ा मामला हो सकता है, जबकि कुछ का यह भी कहना है कि मानव तस्कर गिरोह इसके पीछे हो सकते हैं। हालांकि, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
वहीं कटिहार जिले से भी ऐसा ही मामला सामने आया है। नरमुंड तस्कर श्मशान घाट में कब्र में दफनाए गए शवों के सिर काटकर तस्करी कर रहे हैं। घटना कटिहार के आजमनगर थाना क्षेत्र के चौलहर पंचायत स्थित पैकवाहन गांव में घटी। यहां की एक महिला की अचानक मौत हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने उसे दफनाया था। लेकिन बुधवार सुबह जब कुछ ग्रामीण शमशान घाट पहुंचे, तो उन्होंने शव को क्षत-विक्षत हालत में पाया। ग्रामीणों ने देखा कि शव का सिर गायब था, जिसके बाद यह जानकारी परिजनों को दी गई। जब परिजन शमशान घाट पहुंचे तो उन्होंने देखा की शव का सिर गायब था, और शव के अन्य हिस्से से भी छेड़छाड़ की गई थी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई।