---Advertisement---

पंकज चौधरी बने यूपी बीजेपी अध्यक्ष, पीयूष गोयल ने किया नाम का ऐलान

On: December 14, 2025 2:30 PM
---Advertisement---

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में संगठनात्मक स्तर पर बड़ा फैसला लेते हुए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री और महाराजगंज से सात बार के लोकसभा सांसद पंकज चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किया है। उनके नाम की औपचारिक घोषणा केंद्रीय चुनाव अधिकारी पीयूष गोयल ने रविवार को लखनऊ स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम बने प्रस्तावक

पंकज चौधरी के निर्विरोध निर्वाचन की प्रक्रिया शनिवार को ही पूरी हो गई थी, जब उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक उनके प्रस्तावक बने। चूंकि किसी अन्य नेता ने नामांकन नहीं किया, इसलिए उनका निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा था।

मंच पर मिला वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद

अध्यक्ष पद के लिए नाम की घोषणा के बाद पंकज चौधरी मंच पर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय चुनाव प्रभारी पीयूष गोयल और प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें बधाई दी। पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।

ओबीसी समीकरण साधने की रणनीति

कुर्मी समाज से आने वाले पंकज चौधरी की प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति को 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की अहम रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि इस फैसले से पार्टी उत्तर प्रदेश में ओबीसी वोट बैंक को और मजबूत करने की कोशिश करेगी।

संगठन को मजबूत करने की चुनौती

महाराजगंज से सात बार सांसद रहे पंकज चौधरी केंद्र सरकार में वित्त राज्यमंत्री भी हैं। अब प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उनके कंधों पर उत्तर प्रदेश में भाजपा संगठन को और सशक्त बनाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना और सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारियों में शामिल रहेगा।

2027 पर टिकी नजर

बीजेपी नेतृत्व को भरोसा है कि पंकज चौधरी के अनुभव और सामाजिक समीकरणों के जरिए पार्टी 2027 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर जीत की रणनीति को मजबूती से लागू कर सकेगी। प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल आने वाले चुनावी दौर के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now