ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत मखदुमपुर मस्जिद रोड से संत रोबोट स्कूल जाने वाले रास्ते में कोऑपरेटिव सोसाइटी के बगल में जो ट्रांसफार्मर है रोड पर ही है। वहां बीती रात तकरीबन 9:00 बजे से पावर गुल है भीषण गर्मी में लोग त्रस्त है इस संदर्भ में बिजली विभाग से फोन कर जब स्थानीय निवासी ने कहा तो उन्होंने कहा कि 12:00 बजे तक आ जाएगा लेकिन लोग इंतजार करते रहे और रात 12:00 बजे तो क्या सुबह तक पावर तकरीबन 8:30 तक नहीं आई है।

परेशान लोग करंट की उम्मीद में ट्रांसफार्मर की ओर देख रहे हैं।