---Advertisement---

बिशुनपुरा: उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय में अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन

On: September 12, 2025 9:28 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन


बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के ग्राम पिपरीकला स्थित उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय में 12 सितंबर, शुक्रवार को अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक शशि प्रकाश रमण एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यालय पहुंचे अभिभावकों का माला और फूल गुच्छा देकर स्वागत किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कतारबद्ध होकर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अभिभावकों का हर्षित स्वागत किया।


गोष्ठी के दौरान शिक्षक और अभिभावकों ने विद्यालय स्तर पर चल रही सरकारी कल्याणकारी योजनाओं, विद्यालय में सहज और सृजनात्मक वातावरण बनाने, 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों का नामांकन और नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने, लर्निंग गैप कम करने, तथा शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक विकास को बढ़ावा देने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।

प्रधानाध्यापक शशि प्रकाश रमण और प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दीपक चौधरी ने अभिभावकों से निवेदन किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें ताकि उन्हें लगातार पढ़ाई का लाभ मिल सके।

विशेष अवसर पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के पहल पर बिशुनपुरा ब्लॉक उपप्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल और अभिभावकों ने विद्यालय प्रांगण में आम का पौधा लगाया। ब्लॉक उपप्रमुख अजय पाल ने कहा कि जिस तरह आम का पौधा समय पर फल देता है, उसी प्रकार छात्रों का नियमित शिक्षा ग्रहण उन्हें भविष्य में सफलता दिलाता है और अपने परिवार, ग्राम तथा विद्यालय का नाम रौशन करता है।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक शशि प्रकाश रमण, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दीपक चौधरी, ब्लॉक उपप्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा विद्यालय क्षेत्र के सैकड़ों अभिभावक उपस्थित थे। अभिभावकों ने इस पहल की सराहना करते हुए अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने का वचन दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now